पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।
जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ता में घर के अंदर कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपति की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमलावर ने दोनों के शव को जलने का भी प्रयास किया है। पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड टीम केे साथ ही फॉरेंसिकटीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मगन गबेल 60 वर्ष पत्नी बुधवारा बाई 55 वर्ष किराना दुकान और खेती बड़ी कर अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद दोनो कमरे में सोने चले गए। तभी अज्ञात हमलावर ने कमरे में आकार बुजुर्ग दंपति की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतारा दिया। फिर सिर को जालने का प्रयास किया गया है। बुधवार को जब बुजुर्ग दंपति की दुकान नहीं खुली तो पड़ोसीयो ने घर जाकर देखा तो दोनों मृत अवस्था में कमरे के बेड में पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम और बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घर के कमरे में रखा अलमारी से सामन बिखरे हुए हैं चोरी की आशंका है। घर में दोनो पति पत्नी अकेले रहते है जिससे चोरी क्या हुई है यह पता नहीं चल पाया है। वही बुजुर्ग दंपति की गांव में व्यवहार कैसा था किसी से दुश्मनी, जमीन विवाद और लड़ाई झगड़ा की एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है।