Home खेल IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग 11 में बदलाव,...

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग 11 में बदलाव, प्रमुख खिलाड़ी को बाहर किया

11
0
Spread the love

IND vs AUS 2nd Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले का शुक्रवार से आगाज होगा. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टीम ने जोश हेजलवुड को बाहर किया है. वे चोटिल हैं. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है.

टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. वहीं इसके बाद भारत ने वॉर्मअप मैच 6 विकेट से जीता. अब एडिलेड में दूसरे टेस्ट की तैयारी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वे ओपनिंग नहीं करेंगे. रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. शुभमन गिल नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने बदली प्लेइंग इलेवन –

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को मौका दिया है. उनका अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 35 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में 6 विकेट लेकर 7 रन देना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 107 फर्स्ट क्लास मैचों में 384 विकेट झटके हैं. बोलैंड को हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वे चोटिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को भी प्लेइंग इलेवन में रखा है. ये प्लेयर्स पहले टेस्ट में भी खेले थे.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड