Home खेल विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा...

विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

6
0
Spread the love

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के दिग्गज विराट कोहली इतिहास रचने के करीब हैं. वनडे सीरीज में कोहली, महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. बता दें कि कोहली ने वनडे में अबतक 295 मैच में 13906 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 283 पारियों में 13906 रन दर्ज हैं. अब कोहली के पास 14000 वनडे रन पूरा करने का मौका है. इसके लिए कोहली को 94 रन और बनाने हैं. 94 रन बनाते ही कोहली वनडे में 14000 रन पूरा कर लेंगे.

14000 रन रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बता दें कि वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 350 पारी खेलकर 14000 वनडे रन पूरा किया था. यानी कोहली यदि आने वाले वनडे सीरीज में 94 रन बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 350 पारी (पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर, फरवरी 2006).
  • कुमार संगाकारा – 378 पारी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी, मार्च 2015).

 50 शतक और 72 अर्धशतक के साथ रिकॉर्ड की ओर
विराट कोहली के अब तक के वनडे करियर की बात करें तो किंग कोहली ने 295 मैच की 283 पारियों में बैटिंग करते हुए कुल 13906 रन बनाए हैं. वनडे में किंग कोहली के नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज है. वनडे में कोहली ने 58.18 की औसत के साथ रन बनाए हैं तो वहीं, कोहली का स्ट्राइक रेट 93.54 का रहा है. काफी समय से कोहली फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वनडे में विराट कोहली किस तरह का परफॉर्मेंस करने में सफल रहते हैं. वनडे सीरीज के बाद कोहली चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है.