Home मनोरंजन शाहरुख खान की पेरेंट्स की लव स्टोरी: खून देकर बचाई थी जान

शाहरुख खान की पेरेंट्स की लव स्टोरी: खून देकर बचाई थी जान

7
0
Spread the love

Shah Rukh Khan Parents Love Story: किंग खान कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्हें ऐसे ही रोमांस किंग नहीं कहा जाता है. उन्होंने अपनी ऐसी इमेज बनाई है. शाहरुख प्रोफेशनल लाइफ में तो रोमांस के किंग है ही मगर पर्सनल लाइफ में भी वो कुछ कम नहीं हैं. शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. शाहरुख की लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है मगर क्या आपको उनके पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे नें पता है? अपने पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में शाहरुख खान ने खुद खुलासा किया था. ये लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

शाहरुख खान ने एक बार अनुपम खेर के शो में अपने पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में बताया था. शाहरुख ने कहा था- उनकी लव स्टोरी बेहद अमेजिंग थीं. मेरे जो वालिद साहब थे वो कजिन ब्रदर हैं जनरल शाहनवाज के. शाहनवाज साहब रिलेटिड हैं पेशावर से. मेरे फादर उनके साथ इंडिया गेट पर रात को वॉकिंग करते थे उस जमाने में.

ऐसे हुई थी मां से मुलाकात
शाहरुख खान ने आगे कहा- मेरी जो मदर हैं वो अपने फादर जो चीफ इंजीनियर थे कर्नाटक स्टेट के. वो ड्राइव पर इंडिया गेट देखने आए थे. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में कार उल्टी हो गई थी तो इन दोनों पठानों ने उसे सीधा किया था. जो फैमिली थी उसके अंदर उसमें मेरी मदर, उनकी एक बहन और फादर थे. उन्हें हॉस्पिटल ले गए. उनके फादर ठीक थे लेकिन मेरी मां की याद्दाश्त चली गई थी और उन्हें ब्लड चाहिए था. मेरे फादर का जो ब्लड था वो उनसे मिलता था. तो मेरे फादर रोज उनको मिलने जाते थे और खाना देते थे बात करते थे. उसी में उनका प्यार हो गया.

मां की हो गई चुकी थी सगाई
शाहरुख ने कहा कि उस समय मेरी मां की किसी और से सगाई हो चुकी थी. फादर साहब ने कहा मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. वो समझे जिसकी सगाई नहीं हुई है उससे क्योंकि उनकी चार बेटियां थीं. पहली वाली तो इंगेज्ड थी. मगर उन्होंने कहा नहीं-नहीं मुझे इन्हीं से शादी करनी है. हालांकि उनका एज डिफरेंस उस जमाने में माना नहीं जाता था मगर 13 साल का था.