Home खेल तिलक वर्मा का तहलका, लगातार तीसरा शतक जड़कर T20 क्रिकेट में रचा...

तिलक वर्मा का तहलका, लगातार तीसरा शतक जड़कर T20 क्रिकेट में रचा इतिहास

12
0
Spread the love

टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्लेबाज अच्छी लय में नहीं दिखे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तो टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पहली ही पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई. लंबे फॉर्मेट में भारत के अनुभवी और युवा बल्लेबाज परेशान दिखे हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों का जलवा जारी है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा खास तौर पर इस मामले में लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार 2 शतक जमाने के बाद तिलक ने अब लगातार तीसरी टी20 शतक भी जमा दिया है. तिलक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मैच में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया.

लगातार तीसरा शतक जड़कर रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ ही दिन पहले तिलक वर्मा ने लगातार दो टी20 मैच में शतक जमाकर इतिहास रचा था. वो ऐसा करने वाले भारत के सबसे युवा और सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. अपनी इसी शानदार फॉर्म को तिलक ने अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भी जारी रखा है. मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे तिलक ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेघालय के खिलाफ सिर्फ 67 गेंदों में 151 रन की हैरतअंगेज पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

शनिवार 23 नवंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 4 विकेट खोकर 248 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसकी वजह रहे कप्तान तिलक. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका वाली अपनी फॉर्म को जारी रखा और सिर्फ 67 गेंदों में 151 रन कूट दिए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही तिलक टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले साउथ अफ्रीका में उन्होंने लगातार 2 मैच में 107 (नाबाद) और 120 (नाबाद) की पारियां खेली थीं.

सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय

तिलक वर्मा ने इसके अलावा भी कुछ और रिकॉर्ड बनाए. उनके 151 रन इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी का भी नया रिकॉर्ड है. तिलक ने इस मामले में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 147 रन की पारी खेली थी. इतना ही नहीं, वो टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. वहीं टी20 क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान किसी भी बल्लेबाज का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस मामले में उनसे आगे एरॉन फिंच (172) और ग्लेन मैक्सवेल (154 नाबाद) ही हैं.