Home खेल अबूधाबी टी10 लीग में फिक्सिंग का खुलासा, गेंदबाज की हरकत देखकर क्रिकेट...

अबूधाबी टी10 लीग में फिक्सिंग का खुलासा, गेंदबाज की हरकत देखकर क्रिकेट की जगत हैरान

13
0
Spread the love

इस समय अबूधाबी टी10 लीग खेली जा रही है। इस लीग में कुछ ऐसा हुआ है कि जो भी देखे हैरान हो जाए। ये काम किया है यूएई के तेज गेंदबाज हजरत बिलाल ने। न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स और मोरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेले गए मैच में बिलाल ने ऐसा काम कर दिया जिसने इस लीग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मोरिसविले ने 10 ओवरों में एक विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम सात विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। अमीर हमजा और करीम जन्नत ने तीन और दो विकेट अपने नाम किए।

बिलाल ने किया काम खराब

लेकिन इस मैच में बिलाल ने गेंदबाजी करते हुए कुछ ऐसा कर दिया कि लीग पर फिक्सिंग के सवाल उठने लगे हैं। दूसरी पारी के चौथे ओवर में बिलाल ने एक नौ बॉल फेंकी। ये कोई आम नौ बॉल नहीं थी। दरअसल, ये गेंद फेंकते हुए बिलाल का पैर क्रीज से काफी ज्यादा बाहर चला गया था। आमतौर पर गेंदबाज का पैर इतना बाहर जाता नहीं है। इसी कारण सवाल उठ रहे हैं कि कहीं बिलाल ने फिक्सिंग तो नहीं की। साल 2010 में जब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी तब मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ने भी कुछ इतनी ही लंबी नो बॉल फेंकी थी। इसे स्पॉट फिक्सिंग कहा गया था और दोनों पर बैन भी लगाया गया था।

इसी को देखते हुए बिलाल की इतनी लंबी नो बॉल फेंकना शक के घेरे में आ गया है। बिलाल ने असिफ अली को जो गेंद फेंकी, उसमें उनका पैर काफी बाहर चला गया था। इसे देखते ही अंपायर नाइजल लॉन्ग ने तुरंत इसे नो बॉल दे दिया।

फ्री हिट पर सिक्स

बिलाल ने जो नो बॉल फेंकी उसका रिप्ले देखने के बाद कमेंटेटर हैरान रह गए। नो बॉल पर फ्री हिट मिलती है। अगली गेंद फ्री हिट थी जिस पर बल्लेबाज ने छक्का मार दिया। बिलाल ने यूएई के लिए सात वनडे मैच खेले हैं। इस मैच में बिलाल ने सिर्फ एक ही ओवर फेंका और नौ रन दिए। लेकिन उनकी नो बॉल ने पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।