Home खेल IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी,...

IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, आंकड़ों ने बताई सच्चाई

12
0
Spread the love

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 18 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनका बल्ला पूरी तरह खामोश हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान जब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने होम ग्राउंड मुंबई में बल्लेबाजी करने उतरे तो फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर फैंस को निराश किया. 

रोहित शर्मा के लिए टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा साल 2024

साल 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 11 मैचों की 20 पारियों में 30.36 की औसत से 577 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का औसत इस साल कुछ खास नहीं है. इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है. रोहित शर्मा ने पिछली 9 पारियों में महज 13.55 की औसत से बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस दौरान 122 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा के ऑल टाइम औसत में भी गिरावट देखने को मिली है. नवंबर 2023 में रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 46.54 था. वहीं, नवंबर 2024 में उनका औसत गिरकर 42.59 रह गया है.

कप्तान के तौर पर भी निराश

रोहित शर्मा से फैंस वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इस साल कप्तानी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी है. जिसकी वजह से भारत 12 साल के लंबे इंतजार के बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज हार गया. बतौर कप्तान रोहित कई बार गलत फैसले लेते भी नजर आते हैं. टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान भी हो चुका है. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म में लौटना होगा. नहीं तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.