Home खेल कोहली ने महज 4 रन बनाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड,...

कोहली ने महज 4 रन बनाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

13
0
Spread the love

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 235 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन एक बार फिर ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने निराश किया। रोहित 7वें ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने सिर्फ 18 रनों का योगदान दिया।

रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जायसवाल के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हो गए। लगातार 2 बल्लेबाजों के आउट होने से टीम इंडिया दबाव में आ गई, जिसे कम करने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए लेकिन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह काफी बदकिस्मत रहे। सिंगल चुराने के प्रयास में कोहली रन आउट हो गए। कोहली भले ही 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दरअसल, कोहली ने मैदान पर उतरते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 600वीं पारी पूरी कर ली। इस तरह वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 पारियां खेलने वाले पहले सक्रिय क्रिकेटर बन गए।