Home खेल जोकोविच के अच्छे प्रदर्शन से सर्बिया ने यूनाइटेड कप जीता 

जोकोविच के अच्छे प्रदर्शन से सर्बिया ने यूनाइटेड कप जीता 

35
0
Spread the love

पर्थ । नोवाक जोकोविच के अच्छे प्रदर्शन से सर्बिया ने चीन को हराकर यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। जोकोविच ने करीब दस साल बाद पर्थ में अपना पहला मैच खेलकर टीम को सफलता दिलायी। जोकोविच ने इससे पहले यहां अंतिम बार साल 2013 में होपमैन कप में खेला था। इस मैच में उनके खेलने से अंतर आया और सर्बियाई टीम चीन को 2-1 से हराने में सफल रही।

जोकोविच ने एकल मैच में झांग झिझेन को 6-3, 6-2 से हराने के बाद ओल्गा डेनिलोविच के साथ साथ मिलकर मिश्रित युगल में जीत हासिल की। इस जोड़ी ने चीन की झेंग क्विनवेन और झांग को 6-4, 1-6, 10-6 से पराजित किया। झेंग ने इससे पहले डेनिलोविच को एकल में 6-4, 6-2 से हराकर चीन को बराबरी दिलाई थी पर मिश्रित युगल में वह विफल रहीं। चीन ने यहां अपने पहले मुकाबले में चेक गणराज्य को 3-0 से हराया पर इसके बाद वह जीत का सिलसिला बरकरार नहीं रख पायी।