Home मनोरंजन सिद्धांत की खो गए हम कहां को बेशुमार प्यार

सिद्धांत की खो गए हम कहां को बेशुमार प्यार

26
0
Spread the love

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म खो गए हम कहां को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। खो गए हम कहां से पहले उन्होंने गली बॉय, बंटी और बबली 2, फोन भूत और गहराइयां जैसी मूवीज में देखा गया है। खो गए हम कहां की रिलीज के बाद सिद्धांत ने गहराइयां फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के बाद उन्हें धोखेबाज का टैग दे दिया गया था। सिद्धांत बताते हैं कि गहराइयां फिल्म में उनके रोल को खूब पसंद किया गया। लोगों ने उनके कैरेक्टर की तारीफ भी की। पर इस फिल्म के बाद उन्हें धोखेबाज भी कहा गया। उन्होंने कहा- मैंने एक महीने तक गहरइयां की शूटिंग की। इस दौरान मेरे आस-पास मौजूद लोगों ने महसूस किया कि मैं एक अलग व्यक्ति बन गया हूं। मैं जिस तरह से चलता-फिरता था, उठना-बैठना और खाना-पीना सब अलग हो गया था। मैं बदल रहा था और मेरे अंदर आए बदलावों का मुझे ही पता नहीं चला। लोगों ने मुझसे कहना शुरू किया कि मैं अलग इंसान बन रहा हूं। पर मुझे यकीन था कि जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म होगी और फिल्म रिलीज होगी, मेरे कैरेक्टर से कई अच्छी चीजें सीखने को मिलेंगी। सिद्धांत कहते हैं कि मैं हमेशा उन लोगों के लिए सहानभूति रखता हूं, जिनके साथ मैं उठता-बैठता हूं। मैं खुले मिजाज का इंसान हूं। मैं उनके प्रति ज्यादा सहानभूति रखता हूं, जो मुझे लेकर गलत सोचते हैं। मैंने कभी लोगों के निगेटिव कमेंट्स को गंभीरता से नहीं लिया। गली बॉय के बाद बहुत से लोगों ने सोचा कि मैं एक रैपर हूं। गहराइयां के बाद बहुत से लोगों ने सोचा कि मैं धोखेबाज और जहरीला व्यक्ति हूं। मैंने अपने हर किरदार को ठीक उसी तरह निभाया है, जिस तरह निभाना चाहिए। मैंने अपने कैरेक्टर के साथ कभी छेड़छाड़ नहीं की।