Home खेल 35वां जन्म दिवस, 49 वां शतक, आठवीं जीत, जडेजा के पांच विकेट,...

35वां जन्म दिवस, 49 वां शतक, आठवीं जीत, जडेजा के पांच विकेट, 243 रन की जीत

56
0
Spread the love

कोलकाता । भारतीय टीम ने विराट कोहली के विराट शतक के साथ विराट कोहली को जीत का तोहफा दिया। शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर एक बार फिर जीत का परचम लहराया। फेवरेट माने जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को फील्डिंग और बैटिंग से लेकर हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया।
भारत ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही भारत ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 फिनिश भी तय कर लिया है। यानी सेमीफाइनल में भारत का सामना चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।
विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक की बदौलत भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए।
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 और कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। भारत ने 20 साल बाद किसी वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीते हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में 8 मैच एक के बाद एक जीते थे। 327 रन का टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले पावरप्ले में 35 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दबाव बनाया और महज 2 रन दिए। इस दबाव का फायदा सिराज के पहले ओवर में मिला। उन्होंने ओपनर क्विंटन डी कॉक (5 रन) को बोल्ड कर दिया। सिराज के बाद जडेजा ने अपने पहले ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा (11 रन) को बोल्ड किया और शमी ने अपने पहले ओवर में ऐडन मार्करम (9 रन) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने लगातार दूसरी बार 300 पार का स्कोर बनाया, विराट का शतक टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने कोलकाता में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। विराट के शतक के अलावा, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने शानदार पारियां खेलीं। कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 रन भी पूरे हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में चौथे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर 2278 रन के साथ टॉप पर हैं।
विराट कोहली ने छठे ओवर में बैटिंग पर उतरने के बाद भारत की पारी संभाली। उन्होंने श्रेयस के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। श्रेयस के आउट होने के बाद भी विराट एक एंड पर टिके रहे, उन्होंने केएल राहुल के साथ 22 और सूर्यकुमार यादव के साथ 36 रन की साझेदारी की। इन स्कोर के दम पर टीम इंडिया ने 300 रन का स्कोर पार किया, इसी बीच विराट ने 49वें ओवर में अपना 49वां वनडे शतक भी पूरी कर लिया।विराट ने 119 गेंद पर सेंचुरी लगाई और आखिरी ओवर में जडेजा को स्ट्राइक दे दी। विराट 121 बॉल पर 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ आखिर में 24 बॉल पर 41 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और भारत ने 326 रन का स्कोर बना लिया। जडेजा 15 बॉल पर 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे।