Home व्यापार शेयर बाजार में अगले हफ्ते दो आईपीओ खुलेंगे

शेयर बाजार में अगले हफ्ते दो आईपीओ खुलेंगे

85
0
Spread the love

मुंबई । अगले सप्ताह शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) खुलेंगे। इसमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड शामिल हैं। प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के जरिए 490.33 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर 6,191,000 शेयर बेच रहे हैं। कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 6 नवंबर से 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 17 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।