Home रायपुर रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने...

रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की

96
0
Raipur: Delegation of Mahra Samaj met Chief Minister Bhupesh Baghel courtesy call
maahara samaaj ke pratinidhimandal mulaakaat
Spread the love

माहरा समाज की समस्याओं के निदान की पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया 

रायपुर, 31 दिसंबर । maahara samaaj ke pratinidhimandal se mulaakaat मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में माहरा समाज बस्तर संभाग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। । ( maahara samaaj ke pratinidhimandal se mulaakaat) प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से माहरा समाज की समस्याओं के निदान के लिए शासन स्तर पर उनके द्वारा की जा रही पहल के लिए धन्यवाद दिया।

( maahara samaaj ke pratinidhimandal se mulaakaat ) इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को समाज की ओर से ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर माहरा समाज के बस्तर संभाग के अध्यक्ष शामू कश्यप, संरक्षक रामनाग, उपाध्यक्ष राजेश नारा, लक्ष्मीनाथ नागेश, भरत चालकी सहित रविन्द्र नागवंशी एवं दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बस्तर जिले से आए अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे ।