Home छत्तीसगढ़ रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 31 दिसंबर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 31 दिसंबर का दौरा कार्यक्रम

93
0
Baba will be involved in Guru Ghasidas Jayanti program in Nawagarh and Jamgaon-R
mukhyamantree ka daura kaaryakram
Spread the love

नवागढ़ एवं जामगांव-आर में बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

  रायपुर, 31 दिसंबर । mukhyamantree ka daura kaaryakram  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 31 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर के गांधी मैदान में ‘गांधी हमारे अभिमान‘ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से बेमेतरा जिले के नवागढ़ जाएंगे।

मुख्यमंत्री शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान नवागढ़ में आयोजित बाबा गुरू घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह में शामिल होंगे।

( mukhyamantree ka daura kaaryakram) मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.30 बजे नवागढ़ से प्रस्थान कर 3 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम जामगांव-आर पहुंचेंगे और वहां बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वहां से शाम 4.20 बजे वहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।