Home Uncategorized नक्सली पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए की सहायता

नक्सली पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए की सहायता

138
0
Spread the love

कुशल चोपड़ा बीजापुर(छग)

बीजापुर- शासन की नक्सली पीड़ित परिवारों को सहायता सम्बन्धी कार्ययोजना के तहत् जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के नक्सली पीड़ित 5 परिवारों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत् श्रीमती लक्ष्मी कट्टम पति स्वर्गीय कट्टम मुतैया , श्रीमती कमला कुडियम पति स्वर्गीय गोपाल राव कुडियम, श्रीमती सुकली कोरसा पति स्वर्गीय धनीराम कोरसा, श्रीमती सुशीला पोड़ियम पति मल्ला पोड़ियम और श्रीमती समक्का पति स्वर्गीय चन्द्रशेखर प्रत्येक को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त आर्थिक सहायता की राशि सम्बन्धित हितग्राही के सावधि बैंक खाता में तीन वर्ष के लिए जमा किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।