Home Uncategorized 11 सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण उतरे सडक पर,राज्यपाल के नाम एसडीएम...

11 सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण उतरे सडक पर,राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

221
0
Spread the love

कुशल चोपड़ा बीजापुर (छग)

बीजापुर-बीजापुर जिले के चारो विकाशखण्ड के हज़ारों आदिवासी ग्रामीण अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर उतरे सडक में।तेन्दुपत्ता,महुआ का रेट बढ़ाने के साथ नगद भुगतान की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय में सुबह 06 बजे नगर में रैली निकाला।प्रषासन और सुरक्षाकर्मी के समझाईस के बाद ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम बीजापुर एसडीएम देवेश कुमार ध्रुव को अपना ज्ञापन सौंपा।इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रदीप बैद्य,ओम्कारेश्वर सिंह,अमित नाथ योगी,उमेश पटेल,बीजापुर तहसीलदार टीपी साहू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला,एसडीओपी अभिषेख सिंह,आशीष कुंजाम,आवापल्ली एसडीओपी,बीजापुर थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज के अलावा बड़ी संख्या के सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

बीजापुर जिले में पहली बार ऐसा देखा गया रात भर लगी सुरक्षा के घेरे को तोडकर ग्रामीण शहर में घुसे और सुबह सात बजे सभी एक जगह एकत्रित होकर जिले के मुख्य सडक में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकाली।ग्रामीणों ने बताया कि हमारी मांगो में तेन्दुपत्ता की प्रति गडडी 5 रूपय,आॅनलाईन पेमेन्ट बंद कर नगदी भुगतान,2019-2020 का तेन्दपत्ता बोनस देने के साथ महुआ 55 रूपय किलो,आमचुर 250 रूपय किलो खरीदी तथा किसानों को धान का समर्थन मुल्य 2500 रूपय देने को लेकर 11 सुत्री मांग पर अडे रहे। जिला प्रषासन की बडी मस्ककत व समझाईस के बाद ग्रामीणो ने अपनी रैली को तोडा और रात्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौपा।रैली को लेकर बीजापुर जिला मुख्यालय समेंत अन्य सडको को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया था।