Home Uncategorized कलेक्टर का फरमान,कोरोना के कारण बाजार सुबह छह बजे से रात नौ...

कलेक्टर का फरमान,कोरोना के कारण बाजार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे,ढाबा दस बजे तक और डिलवरी रात 11 बजे तक।

81
0
Spread the love

कुशल चोपड़ा बीजापुर

बीजापुर-केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए बीजापुर जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बाजार खुलने की समय तय किया है।बाजार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलेगा,होटल ढाबा दस बजे तक खुलेगा लेकिन डिलवरी 11 बजे तक होगी,आवश्यक सेवा पर जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की पाबंदी नही लगाई है,साथ लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क को भी जिला प्रशासन ने अनिवार्य किया है।