Home छत्तीसगढ़ अरसनारा में कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण का किया प्रारम्भ

अरसनारा में कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण का किया प्रारम्भ

271
0
Spread the love


पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा के हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर में वरिष्ठजनों को कोविड 19 से सुरक्षित रहने टीकाकरण प्रारम्भ किया गया, इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने कोविड 19 सेंटर का फीता काटकर पूजा अर्चना कर वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया , सर्वप्रथम श्री श्रीराम साहेब जी श्री कबीर आश्रम अरसनारा का पंजीयन श्री नरेन्द्र कुमार साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष द्वारा किया गया व टीका श्रीमती जयश्री धुरंधर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला द्वारा लगाया गया । सरपंच हरिशंकर साहू ने ग्रामवासियों से अपील किया कि शासन के आदेशानुसार हम सब नियमो का पालन करें ,मुँह में मास्क अवश्य ही लगायें व समय समय पर हाथ को साबुन से धोते रहें , एक दूसरे से दूरी बनाये रखे, भीड़ वाले जगह में न जावें, घर मे रहें सुरक्षित रहें। साथ ही जो वरिष्ठजन टीका नही लगा पाये हैं वह अवश्य ही टीका लगवायें। इस अवसर पर गीता वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन रूखमणी यादव, बुधवंतीन साहू, कमला वर्मा, सावित्री साहू, फुलेश्वरी वर्मा व ग्राम कोटवार पीताम्बर साहू की उपस्थिति रहा।
” जान है तो जहान है
सुरक्षा ही बचाव है “