Home खेल जेडन सील्स की धमाकेदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया, वनडे...

जेडन सील्स की धमाकेदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया, वनडे सीरीज जीती

8
0
Spread the love

टेस्ट सीरीज बराबरी पर छूटने के बाद अब वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज सीरीज जीत ली है. दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए उसने सीरीज अपने नाम की. वेस्टइंडीज के लिए इस वनडे सीरीज को जीतना आसान नहीं होता अगर उसने बांग्लादेश को 12वीं चोट देने से रोका नहीं होता. या फिर अपने चोटों के सिलसिले पर उसने विराम ना लगाया होता. यहां चोट से मतलब मैदान पर मिली हार से है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज लगातार 11 वनडे हार चुकी थी. लेकिन, उसने पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से जबकि दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया.

वेस्टइंडीज को 2-0 की अजेय बढ़त

वेस्टइंडीज अब 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लिए हैं. मतलब सीरीज पर उसका कब्जा हो चुका है और अब तैयारी क्लीन स्वीप की है, वेस्टइंडीज अगर 12 दिसंबर को तीसरा वनडे भी जीत लेता है तो सीरीज में उसका क्लीन स्वीप हो जाएगा.

जेडन सील्स का करियर बेस्ट प्रदर्शन

दूसरे वनडे की बात करें तो बांग्लादेश ने इसमें पहले बल्लेबाजी की. मगर वो वेस्टइंडीज की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पूरे 50 ओवर भी विकेट पर नहीं टिक सके. बांग्लादेश की पूरी टीम 45.5 ओवर में सिर्फ 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जेडन सील्स रहे, जिन्होंने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया.

जेडन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 9 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन देकर 4 विकेट लिए. ये उनके वनडे करियर का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेन्स है.

किंग ने खेली कमाल की पारी

वेस्टइंडीज के सामने अब 228 रन का लक्ष्य था. जेडन सील्स गेंद से अपनी भूमिका निभा चुके थे. ऐसे में अब बारी थी वैसे खिलाड़ी की जो वेस्टइंडीज के लिए बल्ले से एंकर रोल प्ले कर सके. कैरेबियाई टीम के लिए ये काम ब्रैंडन किंग ने किया, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 76 गेंदों पर 82 रन बनाए. इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने एविन लुइस के साथ 109 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. बल्ले से इस दमदार शुरुआत का नतीजा ये रहा कि वेस्टइंडीज ने 36.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया.

जेडन सील्स को उनके करियर बेस्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.