Home खेल बुमराह से बेहतर शमी? इस महान खिलाड़ी ने बताया भारत का बेस्ट...

बुमराह से बेहतर शमी? इस महान खिलाड़ी ने बताया भारत का बेस्ट गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाने की दी सलाह

8
0
Spread the love

भारतीय क्रिकेट में अभी तक तो ये सवाल नहीं सुलगता दिखा है कि बुमराह और शमी में बेहतर कौन है? लेकिन, वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज रहे एंडी रॉबर्ट्स के सामने आए बयान के बाद अब ऐसा हो सकता है. 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज की पेस अटैक की चौकड़ी का हिस्सा रहे एंडी रॉबर्ट्स ने शमी को भारत का बेस्ट गेंदबाज बताया है. उन्होंने कहा कि बुमराह विकेट लेते हैं मगर शमी बेस्ट हैं. कैरेबियाई ग्रेट ने शमी को जल्दी से ऑस्ट्रेलिया बुलाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे मैचों में टीम इंडिया शमी के साथ खेले.

भारत का बेस्ट गेंदबाज शमी- एंडी रॉबर्ट्स

एंडी रॉबर्ट्स ने मिड डे से बातचीत में कहा कि शमी फिलहाल भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि बेशक वो बुमराह जितने विकेट नहीं लेते लेकिन शमी कम्पलीट पैकेज हैं. उनके परफॉर्मेन्स में कंसिस्टेंसी है. शमी गेंद को सीम और स्विंग दोनों कराने में सक्षम हैं. इसके अलावा वो अपनी गेंदबाजी में बुमराह जैसा कंट्रोल भी रखते हैं. ऐसे में एंडी रॉबर्ट को लगता है कि शमी को खेलना चाहिए.

घरेलू क्रिकेट खेल रहे शमी

शमी फिलहाल घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं, वो इंजरी के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. फिलहाल उन्हें NCA से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है, जिसके बाद ही शमी ऑस्ट्रेलिया जा सकेंगे. भारत को एडिलेड में खेले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उस हार के बाद 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है.

रोहित की कप्तानी की आलोचना की

एडिलेड में भारत की हार को लेकर एंडी रॉबर्ट्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों की, ये समझ से परे है. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने पर्थ में अच्छा किया था. उस दमदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में पहले बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया जाना चाहिए था.