Home धर्म साल 2024 के अंत में शनि देव की बदलेगी चाल, 2025 में...

साल 2024 के अंत में शनि देव की बदलेगी चाल, 2025 में इन 4 राशि वालों को होगा धन-लाभ!

10
0
Spread the love

कर्मफल दाता शनि देव समय-समय पर अपनी राशि व नक्षत्र में बदलाव करते रहते हैं. इस समय शनि अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. नक्षत्र की बात करें तो शनि शतभिषा नक्षत्र में संचरण कर रहे हैं. दिसंबर में शनि अपने नक्षत्र में परिवर्तन करेंगे. शनि के नक्षत्र परिवर्तन का भी असर 12 राशियों के जीवन में अच्छा या फिर बुरा पड़ता है. बता दें कि शनि इस समय राहु के नक्षत्र शतभिषा में विराजमान है. लेकिन आने वाली 27 दिसंबर को वह नक्षत्र परिवर्तन करके पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को साल 2025 में लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं शनि के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ.

मेष राशि : शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के ग्यारहवें भाव में रहने वाले हैं. लाभेश में शनि के होने से इस राशि के जातकों को किसी न किसी तरह से धन की प्राप्ति हो सकती है. लंबे समय समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. लंबे समय से अटकी हुई कोई इच्छा पूरी हो सकती है. घर, संपत्ति या फिर वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. इसके साथ ही स्वार्थी लोगों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, वरना आपका फायदा उठा सकते हैं.

वृषभ राशि : इस राशि में शनि दसवें भाव में विराजमान है. भाग्य के स्वामी होने के कारण आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकते हैं. गुरु के नक्षत्र में जाने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. दसवें भाव में शनि और लग्न भाव में गुरु विराजमान है. ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. आपके जीवन में कई बदलाव देखने को मिल सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफल हो सकते हैं. करियर के क्षेत्र में आपको खूब लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही तरक्की और वेतन वृद्धि हो सकती है. शनि के मार्गी अवस्था में इस नक्षत्र में आने से कई यात्राएं भी कर सकते हैं.

कन्या राशि : पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके शनि छठे भाव में रहने वाले हैं. मार्गी गति से इस नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को काफी लाभ मिल सकता है. डिफेंस, वकील और डॉक्टरों के लिए ये अवधि काफी अच्छी साबित हो सकती है. योग, साधना में आपका काफी अधिक लगाव हो सकता है . व्यापार के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. जीवन में कई खुशियों की दस्तक हो सकती है.

वृश्चिक राशि : इस राशि में शनि चौथे भाव में रहने वाले हैं. इसके साथ ही शनि गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. बता दें कि गुरु सातवें भाव में विराजमान होंगे. ऐसे में इस राशि के जातक कुछ नया काम आरंभ कर सकते हैं. इससे आपको लाभ के साथ आनंद आएगा. इसके साथ ही शनि ढैय्या बना रहे हैं. ऐसे में मन में कई उलझनें हो सकती है. लेकिन इससे आप आसानी से निकल जाएंगे. गुरु की कृपा से आपको करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिल सकता है. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही व्यापार के क्षेत्र में भी काफी लाभ हो सकता है.