Home धर्म क्या आपके अंगूठे, होंठ और कान पर तिल है? जानिए इसका आपकी...

क्या आपके अंगूठे, होंठ और कान पर तिल है? जानिए इसका आपकी किस्मत से क्या है कनेक्शन

9
0
Spread the love

शरीर पर हर किसी के कुछ न कुछ जन्मचिह्न होते हैं. इसके पीछे कुछ कारण और विज्ञान भी है. समुद्र शास्त्र में शरीर पर तिल होने के शुभ और अशुभ प्रभावों के बारे में लिखा गया है. कुछ तिल व्यक्ति के लिए लाभकारी होते हैं, जबकि कुछ तिल अशुभ माने जाते हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर पर कुछ तिल अशुभ माने जाते हैं, ये तिल नकारात्मक संकेत देते हैं, तो चलिए नाशिक के धार्मिक जानकार डॉ. नरेंद्र धराणे से ये जानकारी जानते हैं…

छोटी अंगुली पर तिल: जिस व्यक्ति की छोटी अंगुली पर तिल होता है, उन्हें बहुत सारा धन मिलता है, लेकिन जीवन में बहुत दुख भी सहने पड़ते हैं. ऐसे लोग हमेशा किसी न किसी संघर्ष का सामना करते हैं.

बाएं हाथ पर तिल: बाएं हाथ पर तिल होना यह संकेत देता है कि यह व्यक्ति बहुत गुस्सैल है. ये लोग जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और हमेशा अपने आस-पास के लोगों पर नजर रखते हैं.

होठों पर तिल: होठों पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति अधिक संवेदी (more sensitive) है. इसके साथ ही, होठों पर तिल यह भी संकेत देता है कि इस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव वाली रहती है, यानी उसकी आर्थिक स्थिति अस्थिर रहती है.

कान पर तिल: बता दें कि कान पर तिल होना अशुभ माना जाता है. इससे यह संकेत मिलता है कि व्यक्ति की उम्र कम होती है. ऐसे लोग को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं.

आंख पर तिल: बता दें कि आंख के बाएं हिस्से पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे लोग अपनी शादीशुदा जिंदगी में कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच मतभेद हो सकते हैं.

 अंगूठी की अंगुली पर तिल: अंगूठी की अंगुली पर तिल होना भी अशुभ माना जाता है. ऐसे लोग आंखों से संबंधित बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. साथ ही, ऐसे लोग झूठे आरोपों का सामना कर सकते हैं, और उनकी प्रतिष्ठा को खतरा हो सकता है.