Home खेल Rohit Sharma: मिडिल ऑर्डर में फेल, रोहित शर्मा का करियर में पहला...

Rohit Sharma: मिडिल ऑर्डर में फेल, रोहित शर्मा का करियर में पहला बड़ा संकट

8
0
Spread the love

एडिलेड टेस्ट में ओपनर बदल गया, रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदल गया लेकिन नहीं बदला तो उनका फ्लॉप होना. सफेद कपड़ों के खेल में रोहित शर्मा मानो रन बनाना ही भूल गए हैं. भारतीय कप्तान एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी फेल हो गए और उनके बल्ले से 23 गेंदों में सिर्फ 3 रन निकले. रोहित शर्मा को स्कॉट बोलैंड ने अंदर आती गेंद पर LBW आउट किया. रोहित शर्मा इस मैच मे मिडिल ऑर्डर में आए थे. उन्हें ओपनिंग की तरह नई गेंद का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद वो जल्दी आउट हो गए. एडिलेड में जल्दी आउट होने के साथ ही एक बार फिर वही सवाल बरकरार है कि आखिर कब उनका बुरा दौर खत्म होगा?

बल्ले से रोहित शर्मा का बुरा हाल

रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म की बात करें तो आप पाएंगे कि भारतीय कप्तान अपने करियर के सबसे बुरे दिन देख रहे हैं. रोहित का ये बुरा दौर साल 2022 से ही चल रहा है. पिछले दो सालों में रोहित शर्मा ने 38 टेस्ट पारियों में महज 33 की औसत से 1226 रन बनाए हैं. पिछली 11 टेस्ट पारियों में तो रोहित का हाल और बुरा है. ये खिलाड़ी 12.36 की औसत से 136 रन ही बना सका है.

दहाई का आंकड़ा नहीं छू पा रहे रोहित

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो रोहित ने इस टूर्नामेंट में काफी निराश किया है. ये खिलाड़ी तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहा है और अबतक ये खिलाड़ी इस साइकिल में 10 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है. ऐसा रोहित के करियर में पहली बार हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा का औसत 32.15 है जो कि उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019-21 टेस्ट चैंपियनशिप में 60.77 की औसत से 1094 रन बनाए थे. 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में इस खिलाड़ी ने 42.11 की औसत से 758 रन बनाए लेकिन इस बार रोहित के हालात काफी खराब हैं.