Home खेल भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहली बार...

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहली बार देखने को मिला ऐसा दृश्य

11
0
Spread the love

मेन्स अंडर-19 एशिया कप का आगाज 29 नवंबर से UAE में हो चुका है. टूर्नामेंट का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके ओपनर्स ने इसे सही साबित करके दिखाया. पाकिस्तान के ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली, जिसके चलते उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में पारी की शुरुआत उस्मान खान और शाहजेब खान ने की. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही संभलकर खेला और क्रीज पर टीकने के बाद जमकर रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने 23 ओवर में ही 100 रन की साझेदारी पूरी कर दी और इतिहास भी रच दिया. दरअसल, अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी टीम की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ 100 रन की साझेदारी की. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस लय को बरकरार रखा और 150 रन भी पूर किए.

उस्मान खान और शाहजेब खान की इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए कुल 160 रन जोड़े. पाकिस्तान को उस्मान खान के रूप में पहला झटका लगा. उन्होंने 94 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इस पारी में उस्मान खान ने 6 चौके लगाए. वहीं, टीम इंडिया को ये सफलता आयुष म्हात्रे ने दिलाई, जिसकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत भी थी.

अंडर-19 एशिया कप का 11वां एडिशन

मेंस अंडर-19 एशिया कप 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक यूएई में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1989 में हुई थी. इस बार टूर्नामेंट का 11वां एडिशन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल को रखा गया है. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा. बता दें, भारत अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसने 10 में से आठ बार टूर्नामेंट जीता है.