Home खेल BCCI ने वैभव सूर्यवंशी की हड्डियों की जांच क्यों की? IPL 2025...

BCCI ने वैभव सूर्यवंशी की हड्डियों की जांच क्यों की? IPL 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

10
0
Spread the love

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. इस ऑक्शन में कई नए चेहरे छाए, जिनमें एक नाम बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का भी रहा. 13 साल के वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे करोड़पति बन चुके हैं. उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. मजेदार बात ये भी रही कि ऑक्शन में वैभव के लिए वही टीमें लड़ती दिखीं, जिन्होंने उनका ट्रायल लिया था. हालांकि, आखिर में उन्हें खरीदने की बाजी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर राजस्थान ने अपने नाम की. अब सवाल है कि BCCI ने वैभव सूर्यवंशी की हड्डियों की जांच क्यों की?

वैभव सूर्यवंशी की BCCI ने की थी बोन टेस्टिंग

13 साल के वैभव सूर्यवंशी लंबी कद-काठी के खिलाड़ी हैं. ऐसे में उन्हें देखकर उनकी उम्र को लेकर सवाल रहता है. ये सवाल लोगों के जहन में तब और गहरा गया जब साल 2023 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो 27 सितंबर 2023 तक 14 साल के हो जाएंगे? उम्र को लेकर इस कन्फ्यूजन को मिटाने के लिए जब TV9 हिंदी ने उनके कोच मनीष ओझा से बात की तो उन्होंने बताया कि BCCI ने उनकी बोन टेस्टिंग यानी हड्डियों की जांच की है.

TV9 हिंदी से वैभव के कोच ने उम्र को लेकर क्या कहा?

वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा के मुताबिक BCCI को सर्टिफिकेट की एज से कोई मतलब नहीं होता. वो खिलाड़ी का मेडिकल टेस्ट कराती है. उसकी बोन टेस्टिंग कराकर उम्र का पता लगाती है और उसे ही मान्यता देती है. उनके मुताबिक, वैभव जब 9 साल के थे तब BCCI ने उनकी बोन टेस्टिंग की थी. बोन टेस्टिंग में उनकी उम्र एक साल ज्यादा यानी 10 साल 2 महीने या 4 महीने के करीब आई थी. उन्होंने बताया कि साल 2023 में वैभव ने जो इंटरव्यू में उम्र बताई थी वो बोन टेस्टिंग की उम्र के आधार पर ही बताई होगी.

अभी तो वैभव की मूंछें भी नहीं आई- मनीष ओझा

वैभव सूर्यवंशी जब साढ़े 8 साल के थे, मनीष ओझा तब से उन्हें कोच कर रहे हैं. TV9 हिंदी से बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि वैभव की शरीर की बनावट वैसी है कि वो थोड़े अपनी उम्र से बड़े दिखते हैं. लेकिन जब आप उन्हें करीब से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनकी अभी मूंछें भी नहीं आई है.

राजस्थान रॉयल्स के अगले स्टार हो सकते हैं वैभव

अपनी उम्र के हिसाब से वैभव सूर्यवंशी अच्छी फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं, जिसका जोर युवा खिलाड़ियों को निखारने उसे संवारने पर रहता है. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग राजस्थान के लिए ही आईपीएल खेलकर चमके सितारे हैं. उम्मीद है आने वाले वक्त में उस कड़ी में एक नाम वैभव सूर्यवंशी का भी जुड़ता दिखेगा.