Home राजनीति शिंदे के विधायकों ने शिंदे के लिए सीएम पद की मांग की 

शिंदे के विधायकों ने शिंदे के लिए सीएम पद की मांग की 

13
0
Spread the love

मुंबई । शिवसेना शिंदे गट के विधायकों ने  एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। राज्य मंत्री और पार्टी नेता दीपक केसरकर ने  राज्य विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के एक दिन बाद मुंबई में शिंदे के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही।

महायुति ने बहुत अच्छा काम किया और चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया
केसरकर ने संवाददाताओं से कहा, शिवसेना विधायकों का मानना है कि शिंदे को पद पर बने रहना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में महायुति ने बहुत अच्छा काम किया और चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (भाजपा) और अजित पवार (राकांपा) मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।

केसरकर ने कहा, जो भी निर्णय होगा, वह महाराष्ट्र के हित में होगा
सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से एक और कार्यकाल जीतने वाले केसरकर ने कहा, जो भी निर्णय होगा, वह महाराष्ट्र के हित में होगा। राज्य विधानसभा चुनाव में फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा ने 288 में से सर्वाधिक 132 सीटें जीतीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 सीटें मिलीं।फडणवीस ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी विवाद से इनकार करते हुए कहा कि महायुति के नेता मिलकर इस मुद्दे पर फैसला लेंगे। रविवार को राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने फडणवीस की बात दोहराई। उन्होंने कहा, सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेता और भाजपा नेतृत्व तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।