Home छत्तीसगढ़  प्रेम प्रसंग के चक्कर में गई एक और युवक की जान

 प्रेम प्रसंग के चक्कर में गई एक और युवक की जान

15
0
Spread the love

भिलाई । प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक और युवक ने अपनी जान गंवा दी। उसने इन्टरसिटी एक्सप्रेस के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसके जेब से मिले सोसाईड नोट से ज्ञात हुआ कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में उसने आत्महत्या की है। इससे पहले उसने अपने दोस्तों को वायस मेसेज भी किया कि किस किस ने उसके साथ गलत किया है।मिली जानकारी के अनुसार वनांचल सिटी पीएम आवास में रहने वाले 29 वर्षीय युवक जग्गू उर्फ  जगबंधु साव दो दिन पहले भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 में दोस्तों के साथ एक शादी में गया युवक जग्गू उर्फ  जगबंधु साव घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि जग्गू भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक था। शुक्रवार को पार्टी के बाद उसने अपने दोस्त को अपना मोबाईल पकड़ाया और एमजीएम स्कूल की ओर से दौड़ कर वहां से निकल गया था। काफी तलाश के बाद परिजनों ने भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस युवक को तलाश कर ही रही थी कि कल दुर्ग से होकर निकलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट से जग्गू को गमछानुमा कपड़े से फंदा बना लटका मृत पाया गया। गोंदिया स्टेशन पर मृतक की जेब से मिले एक कागज में लिखे उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन किया और सूचना दी कि उसका शव गोंदिया की ट्रेन में मिला है। जीआरपी के माध्यम से दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली। पीएम के बाद आज जग्गू का अंतिम संस्कार किया गया।

जब खबर नहीं मिली तो भिलाई नगर थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई
जगबंधु के परिजनों ने बताया कि जग्गू दोस्तों के साथ सेक्टर-6 पार्टी में गया था। वहां अपने दोस्त को जग्गू अपना फोन देकर कहीं चला गया था। पतासाजी पर जब उसकी खबर नहीं मिली तो भिलाई नगर थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजनों ने बताया कि जग्गू का खुर्सीपार की ही एक युवती से अफेयर था। दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन इस बीच युवती को एक अन्य युवक से प्रेम हो गया। यह सब बातें जग्गू और उसके घर वाले भी जानते थे। युवती के यू-टर्न से भी जग्गू परेशान था तथा उसने इस संबंध में युवती और उसके तथाकथित दूसरे प्रेमी से बातचीत भी की थी। जिस दिन जग्गू सेक्टर में दोस्तों से मिलने गया उसी रात फोन पर उसने अपने दोस्त को वॉयस मैसेज कर अपनी प्रेमिका सहित दो अन्य लड़की और एक लड़के का नाम लेकर बताया कि इन्होंने उसके साथ गलत किया और उसकी पूरी लाइफ  बर्बाद कर दी। गोंदिया पुलिस को जग्गू के शर्ट की जेब से एक पर्ची मिली है जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड का मोबाईल नंबर लिखा हुआ था। आज पीएम बाद जगबंधु उर्फ जग्गू का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया है।सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लापता युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट मिलते ही उसकी फतासाजी के प्रयास किए गए। वह तीन दिन पूर्व सेक्टर क्षेत्र में वह दोस्तों के साथ था। यहां मेल मुलाकात और पार्टी के बाद वह अचानक कहीं चला गया था। कल गोंदिया पुलिस से सूचना मिली की जगबंधु ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट में खुदकुशी की है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। परिजनों के बयान के आधार पर उस एंगल से भी पतासाजी की जा रही है कि उसने सुसाइड क्यों किया। पुलिस जगबंधु के काल डिटेल और वॉयस मैसेजेस की भी जांच कर रही है।