Home विदेश पुतिन की धमकी: अमेरिका-ब्रिटेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से करेंगे हमला

पुतिन की धमकी: अमेरिका-ब्रिटेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से करेंगे हमला

8
0
Spread the love

मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब अमेरिका और ब्रिटेन पर बड़ा हमला करने की धमकी दी है। पुतिन की ये धमकी यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन की मिसाइल के इस्तेमाल से रूस पर हमला करने के बाद आई है।

बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की दी धमकी
रूस ने यूक्रेन पर किए हमले में इस्तेमाल की गई नई बैलिस्टिक मिसाइल से ब्रिटेन पर अटैक करने की धमकी दी है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वो ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाएंगे। उधर, ब्रिटेन सरकार ने एक बयान जारी कर व्लादिमीर पुतिन की निंदा की है। सरकार ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। 

जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, उसे भी भुगतना होगा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि वो उन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे जो रूस पर हमला करने के लिए यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन देशों को निशाना बनाया जाएगा, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए पहले से चेतावनी दी जाएगी। 

ICBM हमले पर क्या बोले पुतिन?
पुतिन ने डीनिप्रो पर हमले के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अमेरिका और ब्रिटेन की लंबी दूरी की मिसाइल से हम पर हमला किया गया और 21 नवंबर को इसी के जवाब में यूक्रेनी रक्षा उद्योग की सुविधाओं में से एक पर एक हमने संयुक्त हमला किया।

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर नई मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एमआरबीएम) का परीक्षण किया है।