Home विदेश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 40 की मौत से मचा...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 40 की मौत से मचा हड़कंप

9
0
Spread the love

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों की गाड़ी पर हमले हुआ, इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया।

वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की सख्त निंदा की है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "निर्दोष यात्रियों पर हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय है। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंड दिया जाएगा। घायलों को समय-समय पर चिकित्सा मदद दी जाए।''

कुर्रम के रहने वाले 35 साल के मीर हुसैन ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है, उन्होंने कहा कि उन्होंने चार बंदूकधारियों को एक वाहन से निकलते देखा और निकलते ही उन्होंने बसों और कारों पर गोलीबारी शुरू कर दी।