Home Uncategorized कलेक्टर ने ईटपाल गौठान का किया निरीक्षण,गोबर खरीदी नियमित रूप से करने...

कलेक्टर ने ईटपाल गौठान का किया निरीक्षण,गोबर खरीदी नियमित रूप से करने के साथ वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने कहा।

121
0
Spread the love

महिला स्व-सहायता समूहों तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर आयमूलक गतिविधियों से जुड़ने दी समझाईश।

बीजापुर-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के बीजापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम ईटपाल गौठान में गोबर खरीदी,वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन सहित संचालित अन्य मल्टी एक्टीविटी का निरीक्षण किया।उन्होने इस दौरान गौठान प्रबन्धन समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों और महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से रूबरू होकर गौठान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल करने कहा।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इस दिशा में गोबर की नियमित खरीदी सहित वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन करने की समझाईश दी।वहीं साग-सब्जी उत्पादन सहित मशरूम उत्पादन, कुक्कुटपालन,बकरीपालन, मछलीपालन इत्यादि मल्टी एक्टीविटी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन आयमूलक गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने पर आय संवृद्धि होगी।उन्होने महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्रामीणों को अपने घरों पर पोषण बाड़ी विकसित कर स्थानीय स्तर पर साग-सब्जी उत्पादन करने की समझाईश देते हुए कहा कि उत्पादित साग-सब्जी के विक्रय से आमदनी होगी और स्वयं के परिवार के लिए उपयोग कर सकेंगे।इस दौरान अंडा उत्पादन हेतु कुक्कुटपालन कर रहे महिला स्व-सहायता समूह की सुनीता एवं सुखमती ने बताया कि उनके द्वारा विगत तीन महीने से अंडा उत्पादन के लिए व्हीव्ही 380 लेयर कुक्कुटपालन किया जा रहा है।जिससे अब तक करीब साढ़े 4 हजार अंडे का उत्पादन कर सुपोषण अभियान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को आपूर्ति किया गया है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उक्त महिला समूह के मेहनत एवं लगन की प्रशंसा करते हुए इस आयमूलक गतिविधी को निरंतर बेहतर ढंग से संचालित करने की समझाईश दी।इस मौके पर एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग, सीईओ जनपद पंचायत अमित योगी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।