Home Uncategorized कलेक्टर ने जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण का लिया जायजा,टीकाकरण जल्द पूर्ण...

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण का लिया जायजा,टीकाकरण जल्द पूर्ण करने दिया निर्देश।

117
0
Spread the love

वरिष्ठ नागरिकों एवं चिन्हीत को-मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगाने हेतु प्रोत्साहित करने प्रचार-प्रसार करने दिए निर्देश।

बीजापुर- कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव के साथ आज जिला अस्पताल बीजापुर में कोविड टीकाकरण का जायजा लिया और शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों सहित चिन्हीत 20 बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मार्बिड व्यक्तियों को टीकाकरण करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।उन्होने इस दौरान फ्रंटलाईन वर्कस तथा हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण सम्बन्धी अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और इन सभी का टीकाकरण अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ.बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में जिला अस्पताल सहित सभी 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।इन केन्द्रों पर वरिष्ठ नागरिक और को-मार्बिड व्यक्ति टीकाकरण के लिए अपना पंजीयन करवा सकते हैं।इसके साथ ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पंजीयन किया जा रहा है।वरिष्ठ नागरिक और को-मार्बिड व्यक्ति आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से स्व-पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र, ड्रायव्हिंग लायसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज इत्यादि पहचान पत्र में कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होने बताया कि 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मार्बिड लाभार्थियों को मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीश्नर के द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी प्रमाण पत्र को एप्प के जरिये Co-Win 2.0 में अद्यतन करना होगा या प्रमाण पत्र की हार्डकाॅपी टीकाकरण स्थल में प्रस्तुत करना होगा।सीएमएचओ डाॅ. पुजारी ने बताया कि जिले में वरिष्ठ नागरिकों तथा को-मार्बिड लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इसके साथ ही मैदानी स्वास्थ्य अमले के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।