Home खेल रोहित शर्मा ने बेटे के जन्म के बाद पहला टेस्ट मैच नहीं...

रोहित शर्मा ने बेटे के जन्म के बाद पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने का लिया फैसला

11
0
Spread the love

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित की पत्नी ऋतिका ने बीते शुक्रवार बेटे को जन्म दिया है। रोहित इस समय अपनी पत्नी और बेटे के साथ ही रहना चाहते हैं इसलिए पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। कई लोग रोहित के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में परिवार पहले है।

हालांकि, क्लार्क पहले खिलाड़ी नहीं है जो रोहित के सपोर्ट में आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी रोहित का समर्थन कर चुके हैं। क्लार्क ने कहा कि वह अपने देश के लिए खेलना काफी पसंद करते थे, लेकिन उनके जीवन का सबसे खुशी का पल उनकी बेटी का जन्म था।

क्लार्क ने कहा है कि परिवार पहले होना चाहिए और रोहित का दूसरी बार पिता बनना उनके लिए काफी बड़ा पल है। क्लार्क ने कहा कि अगर वह रोहित की जगह होते तो वह भी यही करते। क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैं आपको एक बात बताता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद करता हूं और टीम की कप्तानी करना भी। मैं बैगी ग्रीन कैप पहनना पसंद करता हूं। लेकिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल था जब मेरी बेटी का जन्म हुआ था। ये मेरे लिए टेस्ट जीत, जहां तक की विश्व कप जीत से भी ज्यादा है।"उन्होंने कहा, "पहले परिवार आता है दोस्त, टेस्ट मैच की जीत दोबार आएगी। लेकिन ये काफी खास पल होता है। हां, रोहित की कमी खलेगी। उनकी कप्तानी की कमी भी खलेगी, लेकिन मैं आपसे कह सकता हूं कि अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी यही करता।"

क्लार्क ने कहा कि रोहित ने जो किया वो सही किया और अब वह पूरी तरह से अपने काम कर ध्यान दे सकते हैं। क्लार्क ने कहा, "हमको ये समझना होगा कि हम पहले इंसान हैं। रोहित ने बिल्कुल ठीक काम किया है। अब वह बाद में टीम के साथ जुड़ सकते हैं और पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वह निश्चित तौर पर भारत के अहम खिलाड़ी होंगे। लेकिन उन्होंने जो किया वो एक दम सही किया।"