Home खेल IND vs SA 4th T20I: जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स,...

IND vs SA 4th T20I: जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, कौन मारेगा बाजी?

10
0
Spread the love

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 4th T20I)के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का चौथा मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होना है। भारतीय टीम ने तीसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

अब भारतीय टीम की नजरें आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें चौथा टी20I मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। चौथे टी20I मैच से पहले आइए आपको बताते हैं जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, किसको फायदा मिलेगा?

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 4th T20I ) के बीच चौथा टी-20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा। वांडरर्स का मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहता है। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्कों की बौछार लगाते हुए देखा जाता है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जबकि शुरुआत में पिच में नमी होने की वजह से तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है।

IND vs SA: क्या कहते हैं आंकड़ें? (The Wanderers Stadium T20I Stats)

जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर कुल 33 मैच अब तक खेले जा चुके हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 20 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए इस मैदान पर 28 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते, जबकि 6 मैच रन चेज करने वाली टीम ने जीते।

वहीं, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए 25 मैच खेले गए, जिसमें 11 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने, जबकि 14 मैच बाद में फील्डिंग करने वाली टीम ने जीते। इसके अलावा बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने सभी मैच में जीत हासिल की है। इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 1896 रन बनाए है।

New Wanderers Stadium T20I Records

  • हाइएस्ट टोटल- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच (203/5)
  • सबसे कम टोटल- भारत बनाम पाकिस्तान के बीच (157/5)
  • सबसे बड़े अंतर से जीत- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच (106 रन के अंतर से जीत)
  • सबसे ज्यादा रन- गौतम गंभीर (175 रन)
  • सबसे ज्यादा विकेट- कुलदीप यादव (5 विकेट)