Home विदेश ट्रंप के जीतते ही कनाडा-अमेरिकी सीमा सील

ट्रंप के जीतते ही कनाडा-अमेरिकी सीमा सील

10
0
Spread the love

ओटावा । अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से सुरक्षा को लेकर कनाडा की चिंता बढ1 गई है। अवैध प्रवासियों की बढ़ती घटनाओं को लेकर कनाडा ने अपने अमेरिकी बॉर्डर को सील कर दिया है और सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। कनाडाई अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप के जीतने के बाद अमेरिका से अवैध रूप से बड़ी संख्या में प्रवासियों के कनाडा में घुसने का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते उन्होंने सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा कड़ी करने के लिए 9,000 किलोमीटर लंबी सीमा पर कैमरे, सेंसर और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी इस खतरे से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहीं हैं। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट चार्ल्स पोइरियर ने कहा कि वे हाई अलर्ट पर हैं और बॉर्डर पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि ट्रंप के रुख के चलते अवैध प्रवास में बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान अवैध प्रवासियों को देश के खून में जहर करार दिया था और यह वादा किया था कि उनकी सरकार के दौरान अमेरिका में सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन की कार्रवाई की जाएगी। कनाडा में इस समय स्थाई निवास की आवेदन प्रक्रिया में 1 साल का समय लग रहा है, वहीं शरण के लिए मंजूरी में 44 महीने तक का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। इस समय अमेरिका में अवैध प्रवासियों के बीच असुरक्षा का माहौल है, जिसके चलते गूगल ट्रेंड्स में कनाडा में प्रवासन से संबंधित शब्दों की भारी सर्च हो रही है।