Home राजनीति कांग्रेस ने 16 बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से...

कांग्रेस ने 16 बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निकाला

8
0
Spread the love

मुंबई ।  कांग्रेस ने महाराष्ट्र  चुनाव में टिकट न मिलने पर बागी हुए 16 उम्मीदवारों को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया है। कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि बागियों पर सख्त कार्रवाई हुई है। बता दें कि कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को बताया था कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का मत साफ है, जो भी प्रत्याशी महा विकास अघाड़ी की तरफ से खड़े किए गए हैं, वहीं हमारे आधिकारिक प्रत्याशी है। महाविकास अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। रमेश चेन्निथला ने कहा था कि जिला इकाइयों को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अभी भी मैदान में मौजूद बागियों की सूची तैयार करने और उन्हें नोटिस देने के लिए कहा गया है।  288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।