Home खेल सैमसन की बल्लेबाजी देखने लायक होती है : आकाश चोपड़ा

सैमसन की बल्लेबाजी देखने लायक होती है : आकाश चोपड़ा

13
0
Spread the love

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा की है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 107 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी। इस दौरान सैमसन ने जमकर चौक, छक्के लगाये। चोपड़ा ने कहा कि उसने 10 छक्के लगाए वो भी ऐसी टाइमिंग के साथ कि जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। लय में रहने पर वह गेंदबाजों के प्रति बेहद निर्मम होतो है। वह बल्लेबाजी को बेहद आसान बना देता है। सैमसन ने जिस तरह से खेला वह बिल्कुल शानदार है और उन्होंने मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत दिलायी। सैमसन की इस पारी से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में 61 रन से हराया। इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए सैमसन ने गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। पूरे मैच में सैमसन की शतकीय पारी सबके आकर्षण का केंद्र रही। सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन बनाकर