Home खेल चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर IND-PAK विवाद जारी, PCB अध्यक्ष ने ‘हाइब्रिड मॉडल’...

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर IND-PAK विवाद जारी, PCB अध्यक्ष ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ की सहमति से किया इनकार

12
0
Spread the love

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर सहमति बन गई है। लेकिन अब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस बात से इनकार कर दिया है। नकवी ने कहा कि उन्हें BCCI से कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

शुक्रवार की सुबह BCCI के सूत्रों ने दावा किया कि भारत ने पहले ही PCB को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वे पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे लेकिन शाम को नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात से इनकार किया। नकवी ने कहा कि आज तक किसी ने भी उनके साथ ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा नहीं की है और ना ही वह इस पर बात करने को तैयार हैं। लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से अच्छा रवैया दिखा रहे हैं और किसी को भी उनसे हर समय ऐसा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’

PCB ने BCCI के प्रस्ताव को खारिज किया
उन्होंने कहा कि अगर PCB के समक्ष लिखित रूप में ऐसा कोई प्रस्ताव रखा जाता है तो वह इसे सरकार के पास ले जाएंगे। नकवी ने कहा कि जब भी लिखित रूप से कोई प्रस्ताव आएगा तो वह सरकार को बताएंगे और वे जो भी निर्णय लेंगे, उसका पालन करना होगा। इससे पहले PCB ने BCCI को प्रस्ताव दिया था कि भारत दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बना सकता है और मैच के दिन लाहौर के लिए उड़ान भर सकता है और मैच खत्म होने के अगले दिन ही वापस लौट सकता है। लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। बता दें, टीम इंडिया ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 

PCB स्टेडियमों को वर्ल्ड क्लास बनाने में जुटा
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है। कई सालों बाद पाकिस्तान में कोई बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है। ऐसे में PCB अपने क्रिकेट स्टेडियमों को वर्ल्ड क्लास बनाने में जुटा है। हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी संशय बरकरार है। अब देखना होगा कि आने वाले कुछ दिनों में क्या फैसला होता है।