Home खेल AUS VS PAK: पाकिस्तान ने 93 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान...

AUS VS PAK: पाकिस्तान ने 93 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी

9
0
Spread the love

AUS VS PAK: पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर जीत हासिल की। हारिस रऊफ ने पांच विकेट झटके। वहीं, सैम अयूब ने 82 रन की पारी खेली। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। अब 10 नवंबर को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया
पाकिस्तान ने वनडे में जनवरी 2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है। पाकिस्तान ने इससे पहले कंगारुओं को 15 जनवरी 2017 को मेलबर्न वनडे में हराया था। अब 93 महीने बाद पाकिस्तानी टीम ने जीत हासिल की। पिछले साल वनडे विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद यह पाकिस्तानी टीम की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज है और टीम ने गजब की वापसी की है। पहले वनडे में पाकिस्तानी टीम ने कंगारुओं को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीत दर्ज में कामयाब हुआ था।

पाकिस्तान ने पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू शॉर्ट 19 रन, जेक फ्रेजर मैकगर्क 13 रन, जोश इंगलिस 18 रन, मार्नस लाबुशेन छह रन, एरॉन हार्डी 14 रन, ग्लेन मैक्सवेल 16 रन और कप्तान पैट कमिंस 13 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क एक रन बना सके और एडम जैम्पा 18 रन बना सके। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने पांच विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी को तीन विकेट मिले। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को एक-एक विकेट मिला। 

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी की
164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभाई। अयूब ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 71 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैम्पा ने हेजलवुड के हाथों कैच कराया। इसके बाद शफीक ने बाबर आजम के साथ मिलकर पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई। शफीक 69 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 64 रन बनाकर और बाबर 20 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का निर्णायक मुकाबला पर्थ में 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।