Home खेल अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहला वनडे: जानें कब, कहां और कैसे फ्री में...

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहला वनडे: जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

10
0
Spread the love

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज यानी 6 नवंबर से शारजाह में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। सितंबर में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराने के बाद, अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी के पासे हैं। अब अफगान टीम यूएई को यूएई में एक और अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यह श्रृंखला उनके आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का हिस्सा है, जो अगले साल खेली जाएगी।

वहीं, बांगलादेश ने अपना आखिरी वनडे सीरीज मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने घर पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, विदेशी धरती पर बांग्लादेश की टीम को संर्घष करते हुए देखा जाता है। बांग्लादेश की टीम भारत और साउथ अफ्रीका से मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी।

बांग्लादेश की टीम की कप्तानी लिटन दास के पास है। ऐसे में जानते हैं बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे फैंस कैसे फ्री में टीवी या फोन पर देख सकते हैं?

अफगानिस्तान बनाम बांगलादेश के बीच वनडे सीरीज की कब से होगी शुरुआत?
अफगानिस्तान और बांगलादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज का लाइव प्रसारण भारत में 3:30 PM पर होगा।

अफगानिस्तान बनाम बांगलादेश के बीच वनडे सीरीज कहां देखें?
इस सीरीज का कोई लाइव टेलीविजन प्रसारण नहीं होगा। हालांकि, आप इन मैचों को फेनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं।

अफगानिस्तान और बांगलादेश के बीच वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार टीमें-

अफगानिस्तान:- हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह, रहमानुल्ला गुरबाज, इकराम अलिखिल, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, सदिकुल्लाह अताल, दरवेश राशूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नंगेयालिया खरोटे, अल्लाह घजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूक़ी, बिलाल सामी, नवेद जादरान, फरीद अहमद

बांगलादेश:- सौम्य सरकार, तंजिद हसन तामिम, जाकिर हसन, नज़मुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, तौहिद ह्रिदोय, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, ऋषद हुसैन, नसुम अहमद, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा

देखें शेड्यूल

– नवंबर 6- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला वनडे- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम- 3:30 PM
– नवंबर 9-अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम- 3:30 PM
– नवंबर 11- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे-शारजाह क्रिकेट स्टेडियम- 3:30 PM