Home मध्यप्रदेश पति से मामूली विवाद के बाद नवविवाहिता पत्नी ने फांसी लगाई

पति से मामूली विवाद के बाद नवविवाहिता पत्नी ने फांसी लगाई

10
0
Spread the love

भोपाल। नए शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वाली नवविवाहिता द्वारा शादी के डेढ़ साल बाद फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। शुरुआती जांच में सामने आया है, कि विवाहिता का मायके जाने की बात को लेकर पति से मामूली विवाद हुआ था। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच एसीपी को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

मायके जाने को लेकर विवाद की बात आई सामने

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से धमर्रा कस्बा गुनगा की रहने वाली मोनिका अहिरवार (23) की शादी डेढ़ साल पहले प्रियंका नगर कोलार में रहने वाले राहुल अहिरवार से हुई थी। राहुल फेब्रिकेशन का काम करता है। राहुल ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय मोनिका ने उससे भाईदूज पर मायके जाने की बात कही थी। इस पर राहुल ने कहा कि तुम्हारा भाई भोपाल आ रहा है, वह साथ ले जाएगा। लेकिन पत्नी मोनिका चाहती थी कि राहुल भी साथ चले। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। मामूली कहासुनी के बाद मोनिका ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। बाद में किसी तरह दरवाजा तोडकर राहुल पत्नी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही मोनिका को मृत घोषित कर दिया।