Home छत्तीसगढ़ रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी, आदतन अपराधी को मारी गई...

रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी, आदतन अपराधी को मारी गई दो गोलियां

9
0
Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल के बाहर आज सोमवार दोपहर को गोलीबारी की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक जिस युवक को गोली मारी गयी है, उसका नाम साहिल खान है। जेल में भाई से मुलाकात कर युवक बाहर निकला था। साहिल मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया, पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की है। घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

इस घटना में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है अब तक सानू महाराज, शाहरुख और हीरा का नाम परिजनों ने लिया है। शेख शाहनवाज और साहिल का नाम भी सामने आया है। संदेहियों की तलाश में पुलिस की बड़ी टीम लगाई गई है। क्राइम ब्रांच टीम की शहर में जगह-जगह दबिश दे रही है।