Home देश दिवाली की रात एक फाइनेंसर की चाकू घोंपकर हत्या, परिजनों ने बताया...

दिवाली की रात एक फाइनेंसर की चाकू घोंपकर हत्या, परिजनों ने बताया पड़ोस में चल रही पार्टी में बुलाकर की हत्या

11
0
Spread the love

दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक फाइनेंसर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गगन ओबेरॉय के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत गगन की हत्या की गई है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। गगन अपने परिवार के साथ हस्तसाल रोड उत्तम नगर इलाके में रहता था। परिजनों ने बताया कि रात को घर के पास रहने वाले एक परिचित के घर पार्टी चल रही थी। आरोप है कि वहां से दो बार लोग गगन को बुलाने आए। उस दौरान वह घर पर मौजूद नहीं था। देर रात गगन अपने घर पहुंचा। पार्टी में मौजूद लोगों ने उसे बुलाया। वहां एक महिला समेत कुछ लोग मौजूद थे। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान पार्टी में तीन लोग आए। किसी बात को लेकर उनकी गगन से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि नमस्ते न करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान एक आरोपी ने गगन की जांघ पर चाकू से हमला कर दिया। उसने जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वह वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

पार्टी में मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल गगन को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गगन बयान देने की हालत में नहीं था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान गगन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अधिक खून बहने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है और वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।