Home देश डी.पी. के 17 अफसर सम्मानित, 35 आतंकियों को पकड़ने वाले अफसर भी...

डी.पी. के 17 अफसर सम्मानित, 35 आतंकियों को पकड़ने वाले अफसर भी सम्मानित

13
0
Spread the love

दिल्ली पुलिस: दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा के अधीन कार्यरत पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुश्वाह और राजीव रंजन सिंह सहित स्पेशल सेल के 14 अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन अधिकारियों की उत्कृष्ट सेवाओं और उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया गया है।

इनमें से एसीपी ललित मोहन नेगी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जिन्होंने 35 से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार करने और मुठभेड़ में उन्हें मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाल ही में रिटायर हुए नेगी को उनके कार्यों के लिए सरकार ने दो साल का विस्तार भी दिया है, जो उनके कार्यकाल की सराहना को दर्शाता है।

इस सम्मान में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुश्वाह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा, एसीपी ललित मोहन नेगी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों जैसे हद्य भूषण, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई यशपाल सिंह, संदेश कुमार, पंकज कुमार चौहान, सचिन दहिया, मनोज भाटी, अंशु चौधरी, अजय वीर सिंह और वसीद खान को भी शामिल किया गया है। दिवाली की रात पुलिस आयुक्त ने गश्त भी की, जो उनकी सक्रियता को दर्शाता है।