Home देश ED ने RJD विधायक आलोक कुमार मेहता के 16 ठिकानों पर मारी...

ED ने RJD विधायक आलोक कुमार मेहता के 16 ठिकानों पर मारी रेड, कोऑपरेटिव बैंक घोटाले की जांच जारी

6
0
Spread the love

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के करीबी विधायक आलोक मेहता के घर ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने सुबह-सुबह पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के घर छापा मारा है. ED ने विधायक के 16 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है. यह छापेमारी करोड़ोंके लेनदेन मामले में की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है. ED ने पटना समेत देश के उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में भी एक साथ 16 ठिकानों पर रेड की है. बताया जा रहा है कि ED की तरफ से यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले के संबंध में की गई है. पूरा मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित बताया जा रहा है. जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की जांच की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोप के तहत की गई है.

पिता लालू-आलोक नीतीश सरकार में रह चुके मंत्री
आलोक मेहता की गिनती राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेताओं में होती है. वह RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. उनके पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार में जब-जब भी महागठबंधन की सरकार बनी है. तब-तब आलोक मेहता मंत्री बने हैं. इसके अलावा वह पार्टी में भी कई अहम पदों को संभाल चुके हैं. आलोक मेहता उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से RJD से सांसद भी रह चुके हैं. आलोक मेहता की गिनती राज्य के मंझे हुए राजनीतिज्ञ के रूप में होती है.

छापेमारी से मचा हड़कंप
ED की टीम मेहता के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी छापा मार रही है. वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मेहता महागठबंधन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे.टीम फिलहाल मेहता से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस छापेमारी के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है.