Home खेल IPL 2025 मेगा ऑक्शन: 31 अक्टूबर तक सभी फ्रैंचाइजी को रिटेन खिलाड़ियों...

IPL 2025 मेगा ऑक्शन: 31 अक्टूबर तक सभी फ्रैंचाइजी को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी

8
0
Spread the love

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान पिछले महीने कर दिया गया था। इस पॉलिसी के मुताबिक, फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा स्क्वॉड से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी। हालांकि रिटेंशन पॉलिसी के सामने आने के बाद करीब 3 हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन अब तक किसी भी टीम की ओर से रिटेंशन लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट जारी नहीं किया गया है। दरअसल, सभी 10 IPL टीमों को अपने रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक BCCI को सौंपनी है जिसमें अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजियों रिटेंशन लिस्ट को तैयार करने में तेजी से जुट गई हैं। इस बीच 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ओर से रिटेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि फ्रैंचाइजी ने अपना पहला खिलाड़ी रिटेन कर लिया है। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कह रहे हैं कि राजस्थान ने धाकड़ बल्लेबाज को रिटेन कर लिया है।

दरअसल, सभी 10 IPL टीमों को अपने रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक BCCI को सौंपनी है जिसमें अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजियों रिटेंशन लिस्ट को तैयार करने में तेजी से जुट गई हैं। इस बीच 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ओर से रिटेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिससे संकेत मिल रहा है कि फ्रैंचाइजी ने अपना पहला खिलाड़ी रिटेन कर लिया है। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कह रहे हैं कि राजस्थान ने धाकड़ बल्लेबाज को रिटेन कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बड़ा सप्ताह!" फोटो के कैप्शन से इतना तो साफ है कि सभी फ्रैंचाइजी के लिए आने वाला सप्ताह काफी अहम है क्योंकि सभी टीमों को रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है। ऐसे में संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोचिंग स्टाफ के साथ मीटिंग में मौजूद रहने से बड़ा संकेत मिल रहा है।