Home खेल IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत की WTC फाइनल...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत की WTC फाइनल की उम्मीदें खतरे में

7
0
Spread the love

India on World Test Championship Points Table 2023-2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. जिसके कारण यह मैच 17 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चला. न्यूजीलैंड इस मैच को 8 विकेट से जीतने में कामयाब रहा. न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस में बड़ा झटका लगते देखा जा रहा है. न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी 2023-2025 की पॉइंट्स टेबल में भी अपनी पोजीशन में सुधार किया है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की राह
इस हार के साथ ही भारत को अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए 7 में से 5 मैच जीतने होंगे। हालांकि भारतीय टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन उसकी बढ़त काफी कम हो गई है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और टेस्ट मैच खेलने हैं, इसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

पहले टेस्ट मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस हार के बाद भारत का जीत प्रतिशत गिरकर 68.06% हो गया है. अब टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अगले टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वह छठे नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गई है और अब उसका जीत प्रतिशत 44.44% हो गया है.

दूसरी ओर, भारत के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं. ऑस्ट्रेलिया 62.50% जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पोजीशन पर है और श्रीलंका 55.56% जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

पोजीशन टीम खेले जीते हारे ड्रॉ अंक प्रतिशत (%)
1 भारत (IND) 12 8 3 1 98 68.06
2 ऑस्ट्रेलिया (AUS) 12 8 3 1 90 62.5
3 श्रीलंका (SL) 9 5 4 0 60 55.56
4 न्यूज़ीलैंड (NZ) 9 4 5 0 48 44.44
5 इंग्लैंड (ENG) 18 9 8 1 93 43.06
6 दक्षिण अफ्रीका (SA) 6 2 3 1 28 38.89
7 बांग्लादेश (BAN) 8 3 5 0 33 34.38
8 पाकिस्तान (PAK) 9 3 6 0 28 25.93
9 वेस्टइंडीज (WI) 9 1 6 2 20 18.52