Home क्रिकेट बारिश के कारण खेल रुका, सरफराज-पंत की शानदार ईनिंग, 12 रन पीछे...

बारिश के कारण खेल रुका, सरफराज-पंत की शानदार ईनिंग, 12 रन पीछे भारत

13
0
Spread the love

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी. तीसरे दिन दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने 231 रन बनाए. चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक जड़ा तो वहीं ऋषभ पंत ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की. बारिश के कारण फिलहाल मैच रुका हुआ है.

भारतीय टीम की पहली पारी की बैटिंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता नहीं खोल सके. यशस्वी जायसवाल 13 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाकी बैटर भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए थे.