Home राजनीति हेमंत सरकार ने मंइयां सम्मान राशि बढाकर 2500 की

हेमंत सरकार ने मंइयां सम्मान राशि बढाकर 2500 की

10
0
Spread the love

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में झारखंड की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मंइयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि को एक हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। यह लाभ दिसंबर 2024 से लागू होगा।

इस योजना का फायदा 50 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा। राज्य सरकार इस योजना को लागू करने के लिए अतिरिक्त नौ हजार करोड़ रुपये का इंतजाम करेगी। इसके लिए एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव दिया गया है, साथ ही झारखंड खनिजधारी भूमि उपकर अधिनियम के माध्यम से राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी पर भी फोकस किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने पारा शिक्षकों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों और बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) एवं सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) को ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) का लाभ देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

कैबिनेट बैठक में उच्च शिक्षा में भी बदलावों का ऐलान किया गया है। वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को अधिकतम 10 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान होंगे।