Home मध्यप्रदेश हनुमंतिया द्वीप पर छुटियां मनाने आए दंपती की मौत

हनुमंतिया द्वीप पर छुटियां मनाने आए दंपती की मौत

11
0
Spread the love

खंडवा ।   हनुमंतिया द्वीप पर छुटियां मनाने आए दंपती भगवान सिंह धाकड़ और पत्नी सुनीता धाकड़ की मौत हो गई।  मौत बैकवाटर में डूबने से हुई है।  खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर निवासी ये दंपती यहां छुट्टियां मनाने के लिए आया था।  सुबह दोनों को घटना स्थल की तरफ जाते हुए देखा गया था. घटना स्थल पर उनके जूते बाहर मिले थे। एसडीआरएफ ने तलाशी कर दोनों का शव बाहर निकला. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  फिलहाल यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच करेगी। खंडवा के हनुवंतिया टापू पर छुटि्टयां मनाने आए एक बुजुर्ग दंपती की जलाशय में डूबने से मौत हो गई।  पुलिस ने बैकवाटर से रेस्क्यू कर दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. बुजुर्ग इंदौर में रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे।