Home खेल तीसरे T20 में सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं बदलाव, इस खिलाड़ी को...

तीसरे T20 में सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं बदलाव, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

9
0
Spread the love

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में की प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव कुछ बदलाव कर सकते हैं. भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब टीम की नजरें बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने पर होंगी. चूंकि भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है ऐसे में सूर्यकुमार कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

तीसरे टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है. संजू सैमसन ने सीरीज के पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. वह इस मैच में 29 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सैमसन सिर्फ 10 ही बना सके. इन दोनों मैचों में सैमसन ओपनिंग करने उतरे थे. ऐसे में आखिरी मैच में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है.

इसे मिलेगा डेब्यू का मौका?

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप को आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है. मयंक यादव ने अब तक केवल 2 टी20 मैच खेले हैं और उन्हें शायद आराम न दिया जाए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को आराम दिए जाने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि तीन साल बाद टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

हो सकता है एक और बदलाव

प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है. वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता है, जो अभी तक बेंच पर रहे हैं. नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या और रियान पराग टीम में बने रहना तय लग रहा है.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव.